जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नैक के तीसरे चक्र की तैयारियां जोरों पर, बैठक आयोजित
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज NAAC (नैक) के तीसरे चक्र की तैयारियां जोरों से हो रही हैं। इसके लिए नैक प्रिपरेशन कमिटी गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष डॉ. अनिल चंद्र पाठक को नियुक्त किया गया है। नैक के सात क्राइटेरिया के अंतर्गत महाविद्यालय का मूल्यांकन किया जाता है। इस हेतु सभी सातों क्राइटेरिया के लिए सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आज सभी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए इन्ही टीमों के प्रभारी एवं सदस्यों की एक बैठक का आयोजन, महाविद्यालय के ऑडियो-विजुअल हॉल में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ. पी. के . पाणी ने की। डॉ. पाणी ने सभी को नैक के विभिन्न मूल्यांकन बिंदुओं के बारे में बताया तथा महाविद्यालय की नैक की तैयारियों का जायज़ा लिया। सात क्राइटेरिया के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. कुमारी प्रियंका, नैक कमिटी के अध्यक्ष प्रो. अनिल चंद्र पाठक तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।