करमा पर्व के उपलक्ष्य में शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जारी…

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करमा पर्व के उपलक्ष्य में आज 28 एवं कल 29 सितम्बर गुरुवार एवं शुक्रवार को शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है . विदित हो कि इस प्रतियोगिता को दो-दिवसीय किया जा रहा है और कुल 40 टीमे भाग ली है, जिसमें स्थानीय टीम पुलहातु, नदीपार, तेलंगाखुरी, चित्रो टोला, मेरी टोला, बान टोला, कुम्हार टोली के अलावे सीतारामडेरा जमशेदपुर,बिरसानगर,टोंका टोला चक्रधरपुर,सेताहाका चक्रधरपुर,जिलिंग्दा,ईचापुर मौदी,कांकुशी,खुर्शी,जादुगोड़ा,बोकारो, धनबाद,सीनी,खरसावां,चांडिल, पुरूलिया आदि टीम शामिल हैँ . प्रतियोगिता का पहला उद्धघाटन मैच कुम्हार टोली चाईबासा बनाम श्यामराइडीह CKP के बीच खेला गया जिसमें कुम्हार टोली ने श्यामराइडीह CKP को 2-0 से हराया . मैच का उद्धघाटन मानकी मुंडा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री गणेश पाठ पिंगुवा एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री इपील सामाड़ के द्वारा फुटबॉल किक कर किया गया . उद्धघाटन समारोह में रवि बिरूली,मनीष बिरूवा संस्थान के अध्यक्ष संचू तिर्की सचिव अनिल लकड़ा,सहदेव किसपोट्टा,बाबुलाल बरहा,लक्ष्मण बरहा लालू कुजूर,कृष्णा टोप्पो,दुर्गा खलखो,लक्ष्मी बरहा, निर्मला लकड़ा, मालती लकड़ा, तीजो तिर्की आदि ने भाग लिया . इस उद्धघाटन मैच के बाद दूसरा मैच में कोकचो ने राजनगर को 1-0 से हराया . तेलंगाखुरी ने चित्रो टोली को पेनल्टी शूट में हराया . सोखंडी सीनी ने कांकुशी को पेनल्टी शूट में हराया . मोसोडीह सीनी ने इचापुर को पेनल्टी शूट में हराया . चांडिल ने खुर्शी को पेनल्टी में हराया . हेस्साडीह ने चरडीहा हाता को 1-0 से हराया . घोड़ालांग सीनी ने जगरनाथ को 1-0 से हराया .

Advertisements
Advertisements

पम्पूरोड CKP ने कुजू आयता को 2-0 से हराया . सेताहाका CKP ने पठानमारा CKP को पेनल्टी शूट में हराया . टोंका टोला CKP ने रूंगसाई CKP को पेनल्टी में हराया . बिरसानगर टाटा ने सीतारामडेरा टाटा को 1-0 से हराया . बंगाल टाइगर पुरूलिया ने बान टोला चाईबासा को पेनल्टी में हराया . पुलहातु ने मेरी टोला को 1-0 से हराया . बोकारो ने सरजोमडीह को 3-0 से हराया . कुड़ुख टाइगर मुण्डादेव ने मौदी को पेनल्टी शूट में हराया . बुंडू तमाड़ ने मंडलसाई CKP को पेनल्टी शूट में हराया . जिलिंग्दा ने बांगो जादुगोड़ा को 1-0 से हराया . आनंदडीह खरसावां ने टाटा गम्हरिया को 1-0 से हराया . धनबाद ने नदीपार को 1-0 से हराया . बाकी का मैच कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी . ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष करमा त्योहार के उपलक्ष्य में आपसी सौहार्दय को बढ़ावा देने हेतु मिलन समारोह सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है . इस प्रतियोगिता के माध्यम से दूर दराज के उरांव समुदाय के भाई-बहन एकत्रित होते है जिससे आपसी रिश्ते में प्रगाढ़ता आती है, एकजुटता को बल मिलती है, और आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी यही है . इस आयोजन में खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के अलावे भारी संख्या में स्त्री-पुरूष दर्शक एवं बच्चें उपस्थित रहे . मैच को सुचारू रूप से कराने में रेफरी मण्डली में मुख्य रूप एहसानुल हक,शुभम, रोहित जेराई, देवन हांसदा, नारदे देवगम, संजीत बिरूवा, पुनामी बागे, सीता गोप भूमिका थी .

See also  पोटका विधानसभा क्षेत्र (46) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 5वें राउंड के आंकड़े

आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सर्वश्री अनिल लकड़ा,संचू तिर्की,लालू कुजूर,दुर्गा खलखो,कृष्णा टोप्पो,मंगल खलखो,भगवान दास तिर्की,लक्ष्मण बरहा,संजय कच्छप,दिलीप बरहा,डोमा मिंज,रमेश कुजूर,पंकज खलखो,राजकमल लकड़ा, रूपकमल लकड़ा,मनोज खलखो,अजीत कच्छप,महाबीर बरहा,श्याम लकड़ा, विश्वनाथ बाड़ा,गोपाल टोप्पो,मथुरा कोया,तेजो कच्छप, भोला कुजूर,राजेश कच्छप, खुदू तिग्गा, सनी खलखो, पाइलट खलखो,वीरेन्द उरांव,सुमित बरहा,विक्रम खलखो,रोहित खलखो,महेश तिर्की,करमा लकड़ा,आशीष खलखो,विनय कुमार राम,संजय नीमा,करमा कच्छप,सीताराम मुंडा, खुदिया कुजूर,किशन बरहा,इशु टोप्पो,बिशु तिर्की,बिष्णु प्रसाद,धरमा लकड़ा,बिष्णु मिंज,राजु तिग्गा,अनिल बरहा,उमेश प्रसाद,चन्दन कच्छप,शम्भु टोप्पो,सोनू कच्छप,गामा बरहा,आशीष खलखो,खुदिया कुजूर,सुबीर लकड़ा,सीताराम मुण्डा,रमेश लकड़ा,विजय बाड़ा,गोविन्द लकड़ा,संजय तिर्की,रोहित लकड़ा,आदि का विशेष योगदान रहा .

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed