वीर शहीदों के आँगन की पवित्र मिट्टी को देश भक्त उमेश गोपी नाथ जाधव को सौंपा गया

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : राँची स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जवान भवन सह सैनिक बाजार में राज्य सैनिक निदेशालय अंतर्गत परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का सभागार में “मेरा देश मेरी माटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजनकर्ता वेटरन सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह ने अतिथि के रूप में आये देशभक्त उमेश गोपीनाथ जाधव मेजर संजय मेहोत्रा मेजर डी एन दास सपत्नी मेजर रामायण सिंह राज्य सैनिक निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल एस पी गुप्ता सूबेदार मेजर महेश प्रसाद सिन्हा वेटरन संजीत सिंह एवं सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे। आज ओड़ीसा से चार एयर झारखण्ड के परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का के साथ साथ 30 शहीदों के आँगन/ समाधि स्थल की पवित्र मिट्टी कलश में भरकर देशभक्त उमेश गोपीनाथ जाधव को सौपी गई। यह मिट्टी इनके माध्यम से देश की राजधानी दिल्ली में बन रहे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के एक हिस्से में भारत सरकार के सहयोग से देश के शहीदों के सम्मान में बनने वाले अमृत वाटिका में उपयोग किया जाएगा। तथा इसी मिट्टी का कुछ अंश मेजर संजय मेहोत्रा द्वारा बंगलोर में निर्मित होने वाले मेजर कैंप में शहीदों के सम्मान में वीरभूमि के रूप में विकसित करने की योजना है। पुर्व नौसैनिक सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में नौ सदस्यीय टीम ने आज पूर्वी सिंहभूम जिला से संग्रहित शहीदों के पवित्र मिट्टी के कलश को इस सभागार में उमेश गोपीनाथ यादव को समर्पित किया। कल पूर्वी सिंहभूम के सात शहीदों के आँगन से पवित्र मिट्टी इकट्ठी की गई थी और कलश में रखा गया। इन शहीदों के नाम इस प्रकार हैं:– 1.शहीद किशन दुबे, कीताडीह
2. शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार, बालीगुमा
3. शहीद गणेश हांसदा, बहरागोड़ा
4. शहीद दिलीप बेसरा, घाटशीला
5. शहीद श्याम सुंदर शर्मा, मोहरदा 6. शहीद पी श्रीनिवास राव, एग्रिको 7. जितेंद्र कुमार शर्मा, बागबेड़ा
“मेरा देश मेरी माटी” कार्यक्रम में जमशेदपुर से जिला महामंत्री दिनेश सिंह, हरेंन्दू कुमार शर्मा, रमेश प्रसाद शर्मा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुंदन सिंह, अमित कुमार, विजय कुमार त्रिपाठी एवं दिलीप कुमार सिंह राँची से यू के सिंह ओम प्रकाश एम पी सिन्हा संजीत सिंह आदि सम्मिलित हुए।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed