जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की अदिति कुमारी का रूस के सेंट पिट्सबर्ग में आयोजित कैंप के लिए हुआ चयन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की अदिति कुमारी का रूस के सेंट पिट्सबर्ग में आयोजित कैंप के लिए चयन हुआ है । कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस मौके पर कहा की अदिति के नाम दो बार बेस्ट कैडेट का अवार्ड और अब रूस के कैंप के लिए चयन बताता है कि वो एनसीसी और यूनिवर्सिटी के साथ पूरे देश के लिए एक एसेट बन चुकी हैं, एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभाओं को लगातार तराश रही जमशेदपुर वीमैंस यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि सामने आई है। उन्होंने बताया कि “यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अदिति कुमारी ने हमेशा ही विभिन्न कैंप की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की है। वो दो बार बेस्ट कैडेट चुनी गई हैं, एक बार तो गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को कर्तव्य पथ के लिए हुई प्रतियोगिता में बेस्ट कैडेट चुनी गई थी। आरडीसी कैंप के ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ में सफल अदिति भारत को रूस में रिप्रेजेंट करनेवाली देश के 10 कैडेट्स में शामिल हैं और बिहार तथा झारखंड राज्यों की ओर से एकमात्र कैडेट हैं। मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें और यूनिवर्सिटी की सीटीओ प्रीति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह वास्तव में यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल है कि हमारी छात्रा अब देश की एसेट कैडेट है।”

Advertisements
Advertisements

अदिति कुमारी पूरे देश में 10 चयनित कैडेट्स में से एक और झारखंड राज्य की एकमात्र कैडेट

बताते चलें कि एनसीसी प्रतिवर्ष ‘यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वाइइपी)’ के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करती है। आरडीसी कैंप में आयोजित इस प्रतियोगिता में अदिति ने सफलता हासिल की थी। उस सफलता का वास्तविक स्वरूप अब सामने आया है जब उन्हें रूस के ‘सेंट पिट्सबर्ग’ कैंप के लिए चुन लिया गया है। अदिति पूरे भारत में उन 10 खुशकिस्मत कैडेट्स में से हैं जिन्हे रूस में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। वाइइपी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष 17 देशों जिसमें भारत, रूस, मंगोलिया आदि हैं, के बीच कोलेबोरेशन के द्वारा एक दूसरे के यहां कैडेट्स के आने जाने और सामूहिक सैन्य एवं नेतृत्व कौशल हेतु अभ्यास का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे पूर्व अदिति का चयन कर्तव्य पथ दिल्ली के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए बेस्ट कैडेट हेतु भी हो चुका है। उस समय की भांति इस बार भी अदिति बिहार एवं झारखंड की एकमात्र कैडेट हैं जिन्हे रूस में आयोजित कैंप में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed