झामुमो नेता प्रमोद लाल पर एक लाख की धोखाधड़ी में गिरफ्तारी वारंट
जमशेदपुर : झामुमो नेता प्रमोद लाल के खिलाफ एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ है. पावर में होने के कारण पुलिस उनपर हाथ डालने से कतरा रही है. इलाज कराने के नाम पर एक साल पहले एक लाख रुपये लिया था और रुपये देने के नाम गुंडई कर रहे हैं.
शिकायतवाद के बाद हुआ था मामला दर्ज
इस संबंध में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार की अदालत की ओर से सिदगोड़ा थाने को भी तलब किया गया है. पूछा गया है कि अबतक क्या कार्रवाई की गई है. झामुमो नेता प्रमोद लाल अब भी पावर में ही हैं. फिलहाल वे कोल्हान परिवहन प्राधिकार और जिला के 20 सूत्री सदस्य भी हैं.
2022 का है मामला
घटना 2022 में जेपी सिंह की ओर से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. शिकायतकर्ता की तरफ से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और बबिता जैन पूरे मामले को देख रहे हैं. क्षेत्र में चर्चा है कि वर्तमान में झामुमो की सरकार है.