विश्व आदिवासी दिवस पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बेबीनार का किया गया आयोजन
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के इतिहास विभाग के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर एक बेबीनार का आयोजन किया गया। बेबीनार के मुख्य वक्ता ए.बी.एम. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार थे, जिन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के बारे में हमें बताया की आदिवासियों ने किस प्रकार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा अपने विशाल ज्ञान के साथ जीवित रहने की कला में महारत हासिल की है।वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस.पी महालिक ने बताया कि आदिवासी लोगों द्वारा एकत्रित ज्ञान को पहचानना सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से क्यों महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विद्यार्थी ओमीसा कुमारी ,श्वेता कुमारी ,पार्वती कुमारी ,माइनों सोरेन तथा अन्य कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ प्रियंका कुमारी ने किया तथा धन्यवाद भाषण इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ श्वेता कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ नूतन रानी ने भी काफी सहयोग किया। इस कार्यक्रम में वर्कर्स कॉलेज के अलावा अन्य कई महाविद्यालयों से भी कई शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।