इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के द्वारा विश्व स्तपान जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने विश्व स्तपान जागरूकता सप्ताह के तहत ईसीसी कम्युनिटी सेंटर में महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाया इस मौके पर  क्लब की कन्वेनर पी पी नलिनी रामामूर्ति और पी पी वर्षा गांधी ने महिलाओं को यह बताया कि कैसे माताओं को अपने बच्चो को दूध पिलाने के कई फायदे है। कैसे मां और बच्चे दोनो कई गंभीर बीमारी से बच  सकते है। जो मां अपने बच्चे को दूध पिलाती है उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम हो जाता है ,जो बच्चे दूध पीते है उनमें प्रतिरोधक  क्षमता मजबूत हो जाती है इन सारे विषयो पर प्रकाश डाला इस मौके साठ से सत्तर महिलाएं वहॉ उपस्थित थी वहां की महिलाओं  के बीच क्लब की तरफ से बिस्किट का वितरण किया गया । प्रेसिडेंट अर्चना शेखर, सेक्रेटरी एग्नेस बॉयल,अनु सहगल एवम अर्चना सिंह इस मौके पर उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
See also  न्यूवोको सीमेंट कंपनी में 4 साल का ग्रेड रिविजन समझौता, कर्मचारियों को मिला औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह वेतनवृद्धि का तोहफा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed