डीसी पहुंची एमजीएम अस्पताल, अव्यवस्था पर लगायी फटकार
जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने रविवार को एमजीएम अस्पताल का नीरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जहां कमी लगी वहां पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगायी. अस्पताल में वह पूरी तरह से एक्शन मूड में दिख रही थीं. अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार लाने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीसी विजया जाधव दवाई के रख-रखाव को लेकर नाराज थीं. यहां पर उन्होंने खास दिशा-निर्देश दिया. इमरजेंशी में भी गयीं और वहां के काम-काज को देखा.
नर्स का था अभाव
पत्रकारों से बातचीत में डीसी विजया जाधव ने कहा कि अस्पातल में फुल स्ट्रेंथ में स्टॉफ का अभाव है, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग ठीक से करने की जरूरत है. सभी जगहों पर नर्स नहीं थी. इसके लिये उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कहा है कि नर्स को स्टोर में भी रखने की जरूरत है. हर हाल में अस्पताल में क्वालिटी देने का प्रयास किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि अस्पताल में खराब पड़े पानी टंकी को 8 से 10 दिनों के भीतर हाटाने को कहा गया है. अस्पताल के जिस सामान को जंग लग रहा है उसे ठीक करने के लिये कहा गया है. जो ठीक होने के लायक नहीं है उसके स्थान पर नया लेने को कहा है. एमजीएम अस्पताल में आयुष्मान का संचालन के लिये एक व्यक्ति का होना जरूरी है, लेकिन रविवार को जब डीसी अस्पताल पहुंची थीं तब वह कर्मचारी ही नहीं था.