बागबेड़ा थाना अंतर्गत सरकारी जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, विरोध में पैदल ही थाना पहुंचे लोग…प्रशासन अंजान…
जमशेदपुर:- आज जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत मौजा घाघीडीह ग्राम गिद्दी झोपड़ी क्षेत्र में हो रहे सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के विरुद्ध रोड से पैदल ही संबंधित थाना बागबेड़ा में लोग शिकायत दर्ज करने पहुंचे । ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त जमशेदपुर, को ग्रामीणों के द्वारा सूचित किया जाता रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर हमारे पूर्वज पूर्व काल से ही शमशान आदिवासी सामाजिक रीति रिवाज जहेरथान है और पूजा करते हुए आ रहे हैं जिसको भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन होने के बावजूद कुछ लोगों की मिलीभगत से अतिक्रमण कर लोगों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है । इस अतिक्रमण को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में एक आक्रोश का माहौल है साथ ही ग्रामीणों का कहना यह भी है कल के दिन अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए जिम्मेदार प्रशासन होगी। इस रैली में ग्राम प्रधान भीम सोय, राजु सिंह, शिशु टुडू, गणेश हेंब्रम, नूना हेंब्रम,चांदमुनि आल्दा, बच्चू अल्दा, चैतन हंसदा, सुशील बास्के, राहुल टुडु, भोक्ता मुर्मू, सगेन टुडू, सुभाष मेलगंडी, रीना हो, रायमुनी टुडू, सुनीता समद, बुदुन हेंब्रम, छोटराय मार्डी, रूपय बास्के, लुस्कु मुर आदि उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी के के झा ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। आज सूचना मिली है जांच की जाएगी।