भूख हड़ताल पर बैठे बिरसा सेना के सदस्य की हालत बिगड़ी
जमशेदपुर : शहर के बारिडीह गोलचक्कर पर किये गये पत्थलगड़ी को उखाड़कर जब्तकर लेकर जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे बिरसा सेना के सदस्य दिनकर कच्छप की हालत दूसरे दिन बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया है. बिरसा सेना के लोगों का कहना है कि भूख का सोमवार को दूसरा दिन है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक उनकी सुधि नहीं ली है.
आदिवासी परंपरा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे
कोंका कमार के नाम से बिरसा सेना और ग्रामसभा की संयुक्त मौजूदगी में की गयी पत्थलगड़ी को उखाड़कर जब्त किये जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे बलराम कर्मकार ने कहा कि जिला प्रशासन ने पत्थलगड़ी उखाड़कर आदिवासी परंपरा के साथ खिलवाड़ किया है. इसके लिए जिला प्रशासन को माफ़ी मांगना होगी. बिरसा सेना जिला प्रशासन को मंगलवार तक का समय देती है.