भूख हड़ताल पर बैठे बिरसा सेना के सदस्य की हालत बिगड़ी

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के बारिडीह गोलचक्कर पर किये गये पत्थलगड़ी को उखाड़कर जब्तकर लेकर जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे बिरसा सेना के सदस्य दिनकर कच्छप की हालत दूसरे दिन बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया है. बिरसा सेना के लोगों का कहना है कि भूख का सोमवार को दूसरा दिन है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक उनकी सुधि नहीं ली है.

Advertisements
Advertisements

आदिवासी परंपरा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे

कोंका कमार के नाम से बिरसा सेना और ग्रामसभा की संयुक्त मौजूदगी में की गयी पत्थलगड़ी को उखाड़कर जब्त किये जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे बलराम कर्मकार ने कहा कि जिला प्रशासन ने पत्थलगड़ी उखाड़कर आदिवासी परंपरा के साथ खिलवाड़ किया है. इसके लिए जिला प्रशासन को माफ़ी मांगना होगी. बिरसा सेना जिला प्रशासन को मंगलवार तक का समय देती है.

See also  महिलाओं के सम्मान में टुइलाडुंगरी में बन रहा भव्य पूजा पंडाल और प्रतिमा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed