आदित्यपुर: धूमधाम से मनाया गया बकरीद का पर्व, जिला सचिव रिजवान खान ने मांगी देश में अमन चैन की दुआ, कहा…..
Adityapur: ईदुल अजहा (बकरीद) का त्योहार गुरुवार को जिले भर में पंरपरागत तरीके से मनाया गया. शहर की मस्जिदों में बकरीद की नमाज को अदा की गई. ईदगाह में शांति व भाईचारे के साथ नमाज पढ़कर मुल्क में अमन, शांति व भाइचारे की दुआएं मांगी गईं. नमाज के बाद राजनेताओं एवं समाजसेवियों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी.
ईदगाह में नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग….
बता दे आदित्यपुर थाना पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ ईदगाह के आस-पास गश्त करता नजर आया. आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच् रोड स्थित मस्जिद में धर्मगुरु व क्लब की मस्जिद के सदर मो० यूनुस सेक्रेटरी, सरायकेला खरसावां कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिजवान खान, अब्दुल हकीम, मोहर्रम अली, अब्दुल शकील, कयूम खान, एमडी शरीफ, रेहान खान समेत सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा कराई.
वहीं बकरीद को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रिजवान खान ने बताया कि आज के ही दिन यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम द्वारा खुदा के खिदमत अपने बेटे की कुर्बानी दी गई थी, लेकिन अल्लाह की मर्जी कुछ और ही थी. हजरत इब्राहीन द्वारा अपने बेटे की गर्दन पर चलाई गई छुरी एक दुंमा कि गर्दन पर लगी और उनका बेटा अल्लह का नाम लेते हुए खड़ा हो गया जो खुदा का करिश्मा था. खुद की इस परीक्षा में हजरत इब्राहिम साहब को सफलता मिली और उन्हें खुदा का दीदार भी हुआ. तब से यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं जो खुदा के प्रति श्रद्धा और भक्ति दर्शाती है.