दबंगई से 100 फीट की सड़क पर बनवा दिया 8 डिवाइडर
जमशेदपुर : कीताडीह गाड़ीवान पट्टी से लेकर खासमहल जगन्नाथ मंदिर तक बने 100 फीट की सड़क पर 8 डिवाइडर बनवा दिया गया है. डिवाइडर बनवाने का आरोप ठेकेदार की ओर से स्थानीय मैनुल खान पर लगाया गया है. कहा गया है कि उनसे जबरन डिवाइडर बनवाने का काम किया गया है. इसके लिये सड़क का काम कर रहे मजदूरों को भी धमकाया गया था. सड़क पूरी बनने के बाद जबरन डिवाइडर बनवाने का आरोप बस्ती के लोगों ने लगाया है. इसकी लिखित शिकायत शुक्रवार को परसुडीह थाना प्रभारी और आरइओ के कार्यपालक अभियंता से भी की गयी है. दोनों अधिकारियों ने सड़क पर बने डिवाइडर को जेसीबी लगाकर तोड़वाने का भी आश्वासन दिया है.
परसुडीह थाना प्रभारी और आरइओ से की गयी शिकायत
डिवाइडर बनाने का विरोध बस्ती के लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कर रहे हैं. परसुडीह थाने में तीन दिनों पूर्व हुई शांति समिति की बैठक में भाजपा के घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा ने मामले को उठाया था. तब बैठक में मौजूद वरीय अधिकारियों ने भी मुद्दा को जायज बताया था. डिवाइडर बनाने का विरोध करने वालों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार उर्फ नंदा, भाजपा घाघीडीह के मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, सुशील सिंह, भाजपा नेता शशि यादव, भाजपा नेता राजा ओझा, कांग्रेस नेता इम्तियाज खान, अलाउद्दीन खान, शेरू खान, निजाम खान, अब्दुल कादिर खान, रोशन खान, नसीम खान, लाला बांद्रा, बाबू बंटी वालिया, श्याम, गणेश प्रसाद आदि शामिल हैं.