जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को मिला निशुल्क न्याय का लाभ
Advertisements
Advertisements
चाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में सफलता की एक और कड़ी उस समय जुड़ गईं जब प्राधिकार के द्वारा अधिकृत महिला अधिवक्ता मिली बिरुआ ने निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करते हुए अनुसूचित जनजाति के एक आवश्यकतामंद व्यक्ति के मामले में पैरवी करते हुए उसे आरोप से मुक्त कराया।
ज्ञात हो कि प्राधिकार के संज्ञान में इस मामले को आने के बाद सचिव राजीव कुमार सिंह ने उपरोक्त मामले को अधिवक्ता मिली बिरूआ के अधिन हस्तांतरित किया, अधिवक्ता बिरूआ ने अपनी निशुल्क सेवा देते हुए अंततः व्यक्ति को आरोप मुक्त कराने में सफलता पाई और उसे न्याय दिलाया।
Advertisements
Advertisements