डॉ संजय गीरि के प्रयास से झारखंड के चार सहियाओं की रोजी रोटी बापस मिली. सभी ने डॉ संजय गिरी का जताया आभार
जमशेदपुर : सहिया द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिग्भ्रमित करके पाकुड़ तथा गिरिडीह जिला के पंपा मंडल, पार्वती देवी, मंजू लता कुमारी व मंजू कुमारी को निकाल देने के मामले में बीते 28 अप्रैल को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी अपने साथियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची स्थित आवास पर मिलकर. समस्या के बारे में अवगत कराया था उन्होंने सारी परिस्थितियां सुनने बाद विभाग को निर्देश देकर उक्त चार सहिया को पुनः कार्यप्रणाली पर लौटने की अनुमति दिए थे.फिर भी विभाग उनकी बात को अनसुना करके 4 सहियाओं को काम पर लेना नहीं चाह रही थी.इस पर डॉ संजय गीरि द्वारा 10 मई को पुनः इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात करके परिस्थिति को अवगत कराया गया . इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को फोन कर चिट्टी निकालने का निर्देश देकर ऊक्त चार सहिया को वापस काम पर लेने बात कही.इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज चार सहियाओं को जॉइनिंग लेटर देकर पुनः काम पर लौटे.इस अवसर पर सहियाओं दारा बताया गया कि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता को प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं संपूर्ण मानवता संगठन के निदेशक डॉ संजय गिरी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस कार्य के लिए माननीय मंत्री से मुलाकात करके अवगत कराए थे.