गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों ने मारी बाज़ी , छात्राओं का जलवा बरक़रार
जमशेदपुर : गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय से इस वर्ष सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में कुल 107 बच्चों ने भाग लिया | मान्या शर्मा 94% अंक के साथ विद्यालय की प्रथम टॉपर बनी | तथा डॉक्टर बनना चाहती है | इनके पिता सिविल इंजीनियर है| ऋषभ कुमार 93.8% अंक के साथ द्वितीय टॉपर बना इनके पिता एनआईटी में प्रोफेसर है | और यह डॉक्टर बनना चाहते हैं| यासमीन परवीन 93.40% अंक के साथ तृतीय टॉपर बनी तथा डॉक्टर बनना चाहती है इनके पिता रेलवे में है | निक्की कुमारी 92.20% उनके साथ चतुर्थ टॉपर बनी और ये भी इंजीनियर बनना चाहती है | इनके पिता स्माल स्केल इंडस्ट्रीज में काम करते हैं | स्नेहा दास 91.40% अंक के साथ पंचम टॉपर बनी और ये भी इंजीनियर बनना चाहती है | सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है इस सफलता के लिए विद्यालय के सभी सफल छात्र छात्राओं तथा कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने बधाई दिये है |