मानगो पुलिस ने चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में व्यक्ति को बंगाल से किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : चिटफंड के नाम पर कंपनी खोलकर लोगों की गाढ़ी कमाई का 43.20 लाख रुपये लेकर फरार होने का मुख्य आरोपी पूर्णा शंकर गांगुली को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी पूर्णा की बात करें तो वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, थाना कोतवाली, नजरगंज न्यू सत्संग पटना बाजार का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी मनगो पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के ही पश्चिम मिदनापुर ओपी के साबरा जोरागेरीय से गिरफ्तार किया है.
2017 में दर्ज किया गया था मामला
घटना के बारे में मानगो पुलिस का कहना है कि पूर्णा के खिलाफ 26 जुलाई 2017 को मामला दर्ज कराया गया था. मामले में 43 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लोगों ने लगाया था. जांच में मामले को सही पाया गया था. लोगों ने जब पूर्णा से रुपये मांगना शुरू किया था, तब वह रातों-रात रुपये लेकर फरार हो गया था. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था. मानगो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.