RIT: जर्जर पड़े डस्टबिन को हटा कर नगर निगम ने रोड 17-18 के बीच रखा नया डस्टबिन, स्थानीय लोगों में दिखी खुशी….

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: नगर निगम, वार्ड संख्या- 32, रोड नंबर 17- 18 के बीच पूर्व में रखे गए पुराने और अति जर्जर डस्टबिन के कारण कूड़ा करकट डस्टबिन के बाहर रोड के किनारे फैला रहता था. ऐसे में मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

Advertisements

इस समस्या से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्रीमान गिरिजा शंकर प्रसाद एवं सफाई प्रभारी सिटी मैनेजर श्री हिमांषु कुमार को अवगत कराते हुए पुराने और अति जर्जर डस्टबिन के बदले नया डस्टबिन देने की मांग की थी.

वही आज प्रातः 8 बजे सफाई कर्मियों की टीम द्वारा रोड 17-18 मुख्य मार्ग के किनारे फैले गंदगी के अंबार की सफाई की गई एवं नगर निगम द्वारा पुराने जर्जर डस्टबिन को हटाकर नया डस्टबिन रख दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है, स्थानीय लोगों ने प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया है.

इस अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, एसएन यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, देव प्रकाश, अरविंद कुमार, विजय पंडित, संतोष महतो इत्यादि उपस्थित थे.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed