दुर्घटनाग्रस्त होने से बची उत्कल एक्सप्रेस
जमशेदपुर : उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इस रेलखंड के टुनिया-सोनुआ के बीच पटरी पर खराबी आ गयी थी. इसके बाद वहां के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी ट्रेन चालक को दी. ट्रेन चालक ने भी सूज-बूझ से काम लेते हुये ट्रेन पहले ही रोक दी. अगर चालक तक खबर नहीं पहुंचती तब ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी. इससे जान-माल की क्षति होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था.
एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
ट्रेन चालक को घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को पहले ही रोक दी गयी थी. ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही. इसके बाद जब ट्रेन चलाने की झंडी मिली उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस बीच उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अन्य कई ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित रहा. पटरी ठीक होते ही रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली.