चांडिल जंक्शन स्टेशन पर जल्द ही अन्य ट्रेनों का शुरू होगा ठहराव

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

चांडिल: चांडिल जंक्शन स्टेशन पर जल्द ही अन्य ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा, जो कोरोना काल से बंद थीं. इसके साथ ही रेल मंत्री से मिलकर मुरी से टाटानगर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन चलाने का आग्रह किया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों, विशेषकर विद्यार्थी, मजदूर व किसानों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. उक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने कहीं. चांडिल वासियों को टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात देने पहुंचे सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में जल्द ही दो लिफ्ट लगाया जाएगा. ट्रेन ठहराव के पहले दिन सोमवार को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को चांडिल स्टेशन से रवाना किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि उनका प्रयास है कि चांडिल जंक्शन पर अधिक से अधिक ट्रेनों का ठहराव हो, जिससे यहां के लोगों को यात्रा करने में सहूलियत हो.

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से छोटे-छोटे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. इस अवसर पर आद्रा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार ने कहा कि स्टेशनों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही हैं. इसके तहत चांडिल स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. स्टेशन में रौशनी, एनाउंसमेंट, साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्टेशन को साफ रखने के लिए निविदा निकाली गई है. जल्द ही सफाई कर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा. चांडिल स्टेशन पर प्रदूषण की समस्या फिलहाल नहीं है. प्रदूषण का आकलन करने के लिए प्रदूषण विभाग की ओर से मशीन लगाई गई है. स्टेशन परिसर में धूल ना उड़े इसके लिए स्प्रींकल लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले छह माह के अंदर स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.

Thanks for your Feedback!