डीबीएमएस हाई स्कूल में एक छात्र द्वारा धक्का दिये जाने के कारण दूसरा छात्र सीढ़ी से गिर कर घायल,स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दिखायी गयी गंभीरता, जिला शिक्षा अधीक्षक से परिजनों ने की शिकायत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित डीबीएमएस हाई स्कूल में एक छात्र द्वारा धक्का दिये जाने के कारण दूसरा छात्र सीढ़ी से गिर कर घायल हो गया. उसके शरीर में चोट आने के साथ ही उसका कान भी कट गया. बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखायी गयी. इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार समेत छात्र के अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से लिखित शिकायत की है. साथ स्कूल प्रबंधन पर कोटे की सीटों पर नामांकित कमजोर एवं अभिवंचित छात्रों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया है.बताया गया है कि कक्षा 4ए में पढ़ने वाले छात्र देव कुमार का नामांकन स्कूल की आरक्षित सीट पर आरटीई-2009 के तहत हुआ था. उसका रौल न 22 है. सुबह स्कूल के प्रथम तल कि सीढ़ी पर किसी छात्र द्वारा धक्का दे दिये जाने के कारण देव कुमार सीढ़ी से लुढ़कता हुआ नीचे आ गया. इस दौरान उसके शरीर में तो चोट लगी ही, उसका बायां कान भी कट गया, जिससे खून निकलने लगा. बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र का उचित इलाज कराने का जगह कटे हुए जगह पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर अपने जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली गयी.इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल छात्र के अभिभावकों को भी उसके घायल होने की सूचना नहीं दी गई. जब बच्चे के अभिभावक सुबह 11.30 बजे स्कूल छुट्टी के समय पहुंचे तब उन्हें उनके बच्चे के घायल होने की जानकारी हुई. बच्चे के अभिभावक ने जब स्कूल प्रबंधन से धक्का देने वाले बच्चे की जानकारी मांगी तो स्कूल प्रबंधन की ओर से आनाकानी करते हुए कैमरा देखने के बाद सूचना देने कि बात कहीं गयी. संघ की ओर से कहा गया है कि घायल छात्र का ससमय उचित इलाज न कराना स्कूल प्रबंधन का कमजोर वर्ग के छात्रों के प्रति दोहरी मानसिकता जाहिर करता है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed