करनडीह बिजली ऑफिस कैंपस में आग लगने की कौन लेगा जिम्मेवारी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के अद्ध शहरी इलाका करनडीह का बिजली ऑफिस शुक्रवार को विभागीय लापरवाही के कारण जलने से बच गया. इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था. गनिमत है कि सूचना मिलते ही दमकल पहुंच गया और आग पर समय रहते काबू पा लिया. आग ट्रासफारमर के खराब पड़े तेल में लगी थी. तेल के बगल से ही बिजली की तार गयी है और तार में शार्ट-सर्किट से आग लगी थी. करनडीह के बिजली ऑफिस के गड्ढ़े में दिन के 3 बजे आग लगी थी. गड्ढ़े को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि वह ट्रांसफारमर का खराब तेल होगा. देखने पर वहां का नजारा तालाब जैसा प्रतीत होता है. आगलगी की घटना के बाद यह आग बुझनेवाली नहीं थी. जिस तरह से धनबाद में कोयले की खान में दशकों से आग लगी हुई है ठीक उसी तरह की स्थिति यहां पर भी उत्पन्न होने वाली थी.

Advertisements
Advertisements

विभाग को कोस रहे हैं स्थानीय लोग

जहां पर आग लगी है उसकी जवाबदेही बिजली विभाग का कौन अधिकारी लेगा. यहां पर दशकों से ट्रांसफारमर का खराब तेल बहाया जाता है. इस तेल के कारण ही आस-पास के चापाकलों से भी तेल की महक आती है. चापाकल के पानी का उपयोग लोग स्नान करने और बरतन धोने के लिये भी नहीं करते हैं. आखिर इसके लिये कौन जिम्मेवार है. लोग इस बिंदु पर ही बातें कर रहे हैं. करनडीह बिजली ऑफिस के पास आग लगने से पूरे इलाके की ही बिजली गिल कर दी गयी है. अगर बिजली विभाग के कर्मचारी सूज-बूझ से काम नहीं लेते तब पूरी की पूरी बिजली ऑफिस ही आग के चपेट में आ सकता था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed