सुरक्षाबलों ने किए पांच शक्तिशाली आईईडी बरामद

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : सुरक्षाबलों ने पांच शक्तिशाली आईईडी बरामद किए हैं. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी जाने वाले कच्ची सड़क से आईईडी हुआ है. झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की साझा कार्रवाई से नागरिकों व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल कर दी गई. इससे पहले आईईडी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. बता दें कि भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, काडे,अजय महतो,सागेन अंगरिया अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में नक्सल गतिविधि को अंजाम देने के लिए घूमते रहते हैं. इसे लेकर बीते 11 जनवरी से ही सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisements

Advertisements

