कदमा शास्त्रीनगर स्थित अज्जु अखाड़ा के इमामबाड़े को टाटास्टील के द्वारा किया गया शिफ्ट
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर स्थित अज्जु अखाड़ा के इमामबाड़े को शनिवार को टाटास्टील की टीम ने शिफ्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान अखाड़ा कमिटी के लोगों ने किसी तरह का विरोध नही किया. कमिटी का कहना था का कंपनी द्वारा दूसरी जगह इमामबाड़े के लिए जगह दी जा रही है. यह इमामबाड़ा 40 साल से उक्त स्थल पर था. टाटा स्टील द्वारा कई बार इसे हटाने का प्रयास किया गया पर वह इसे हटा नहीं पा रहे थे. कंपनी से इलाके की जमीन की घेराबंदी भी कर दी है. इमामबाड़ा को कदमा गणेश पूजा मैदान के पास शिफ्ट कर दिया गया है.अखाड़ा के लाइसेंसी अब्दुल हमिद है. अब्दुल हमिद ने बताया कि यह इमामबाड़ा 40 वर्षों से यहां था पर आज इसे शिफ्ट किया जा रहा है. इसके पूर्व कंपनी ने नोटिस देकर हटाने को कहा था. तीन साल से इसे हटाने की तैयारी चल रही थी. कंपनी पूरे इलाके को घेर रही है. इमामबाड़े को कदमा गणेश पूजा मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है.थोड़ा दुख जरुर है पर कंपनी ने इसके लिए जगह दे दी है.