सरकारी भंडारण के नाम से हो रहा है सापारुम में बालू का अबैध कारोबार
सरायकेला :- सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सापारुम जंगल मे इन दिनों अबैध बालू का कारोबार जमकर हो रहा है। स्वर्णरेखा नदी से रोजाना रात की अंधेरी में दर्जनों ट्रैक्टर बालू उठाव करने टूट पड़ते है और रात भर होता है बालू का खेल । वही इस अबैध बालू के कारोबार को बैध होने का झांसा देकर बालू कारोबारी लोगो को डार्क में रखते है।झूठी हवा फैला दिया जाता है कि सापारुम में लीगल भंडारण व बालू का बिक्री होता है।परंतु वास्तविकता यह है कि लगभग सारे हाइवा यहाँ से अबैध रूप से बालू ले जाते है।यहाँ रोजाना दर्जनों हाइवा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया सहित झारखंड के कई शहरों तक भेजा जाता है।वही बालू माफिया अपनी ऊंची पहुच व सेटिंग की बाते बोलकर लोगो पर धौस जमाते है।सपारुम में संचालित हो रहे बालू कारोबार में कई लोग शामिल है जो रात भर इस कारोबार में लीन रहते है।आखिर विभाग व प्रशासन को इसकी खबर नही है या चुप्पी साधे है ये तो वही बात सकते है।स्थानीय को मानना है कि यहाँ बालू का अबैध कारोबार बंद नामुमकिन है।