कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मार्च, कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को इसमें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
जमशेदपुर: सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मार्च तक है. कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को इसमें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है. रजिस्ट्रेशन के पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रत्येक ऑनर्स पेपर के लिए विद्यार्थियों को 800 रुपये बतौर शुल्क जमा करना पड़ रहा है. अगर इससे अतिरिक्त ऑनर्स पेपर लेना है तो उसके लिए अलग से फीस जमा करनी होगी. उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह अनिवार्य है जो इस बार बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही विद्यार्थी अब किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सकेंगे. सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. 30 मार्च रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, 1 से 3 अप्रैल तक संशोधन प्रक्रिया होगी. वहीं 30 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना है.