बजरंग अखाड़ा समिति ने डीजे नहीं बजाने का किया समर्थन
जमशेदपुर :- श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति ने रामनवमी पर डीजे नहीं बजाने का समर्थन किया है. इसकी जानकारी देते हुए समिति के जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से डीजे नहीं बजाने की घोषणा की गई है. इसका समर्थन एलबीएसएम रोड पर स्थित श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति करता है.
डीजे से बुजुर्गों को सबसे ज्यादा होती है परेशानी
जितेन्द्र यादव ने कहा कि डीजे बजाने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को होती है. इससे हार्ट अटैक आने की आशंका रहती है. उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार और डीसी विजय यादव का पूरी तरह समर्थन किया और कहा कि श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से जिला प्रशासन के गाइड-लाइन के हिसाब से ही रामनवमी पर जुलूस निकालने का काम किया जाएगा.