लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा जमशेदपुर हाई स्कूल, बिष्टुपुर और डीएन कमानी हाई स्कूल, बिष्टुपुर में पोस्को एक्ट और साईबर क्राइम व सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के द्वारा जमशेदपुर हाई स्कूल, बिष्टुपुर और डीएन कमानी हाई स्कूल, बिष्टुपुर में क्लब की सदस्या एडवोकेट लायन कंचन मिश्रा के द्वारा पोस्को एक्ट और साईबर क्राइम व सिक्योरिटी पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.एडवोकेट लायन कंचन मिश्रा जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट में इन सब मुद्दों पर केसेज देखती हैं. उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से बच्चों को इन सबकी जानकारी दी. प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने भी बच्चों को जागरूक किया और कहा कि उनको कोई भी परेशानी हो तो वे उनको कॉल कर सकते हैं. यह एक बड़ा ही दिलचस्प कार्यक्रम रहा जिसमें 250 बच्चों ने भाग लिया और उन्होंने अपनी शंकाओं को भी दर्शाया और अपनी बातों का आदान-प्रदान भी किया. साथ ही छात्र-छात्राओं को गवर्नमेंट का email ID: cybercrime.gor.in भी दिया गया जिससे कोई भी परेशानी होने पर वो मेल कर सकते हैं. कार्यक्रम में वीपी लायन सुचित्रा रुंगटा, लायन आभा रूंगटा और दोनो स्कूल के शिक्षकों को अपना कीमती समय देकर अपना सहयोग दिया. मुख्य रूप से कार्यक्रम में जमशेदपुर हाई स्कूल की प्रिंसीपल रजनी जी और डी एन कमानी हाई स्कूल के प्राचार्य त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें.