जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज 27 मार्च 2023 को महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गुड़िया ने महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें हिंदी साहित्य का महान साहित्यकार बतलाया। प्रो. कंचन गिरि ने महादेवी वर्मा की कृतियों के संदर्भ में उनकी शैलीगत विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अपने हृदय की पीड़ाओं को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त करने में पूर्णतः सफल हुई हैं। प्रो . सुदेष्णा बनर्जी ने गद्य के क्षेत्र में उनकी रचनाओं और उनकी विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि वे शब्दों के माध्यम से दृश्य विधान रचने में पारंगत थी। प्रो. हरेन्द्र पंडित ने महादेवी वर्मा के जीवन से सीख लेते हुए साहित्य सृजन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का है, परंतु महाविद्यालय में सभी को समान अवसर उपलब्ध होता है अतः सभी विद्यार्थियों को उनके सम्पूर्ण विकास के लिए महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में निरंतर शामिल होते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर तीन की छात्रा विनीता कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रिया हालदार ने किया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग सहित अन्य विभागों के विद्यार्थी भी शामिल हुए और अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं।