आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज प्रबंधन पर वादाखिलाफी का लगा आरोप, धरना प्रदर्शन
जमशेदपुर: आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांड्रा थाना क्षेत्र के धातकीडीह गांव के राकेश महतो और राजेंद्र महतो सोमवार सुबह 8 बजे से कंपनी गेट पर धरना पर बैठ गए हैं. इनका आरोप है कि इनकी जमीन ले ली गई है, जिस पर फ्लाई ऐश का ढेर लगा दिया गया है. इनके साथ लिखित रूप से जमीन का मुआवजा के साथ नौकरी देने का एग्रीमेंट किया था. लेकिन 10 वर्षों से इन्हें नौकरी के लिए दौड़ाया जा रहा है.आधुनिक प्रबंधन के इस वादाखिलाफी के विरुद्ध वे लोग आज से धरना पर बैठे हैं. इनको कई सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है, जिसमें भ्रष्टाचार एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो शामिल हैं जो रैयतों का समर्थन करते हुए उनके साथ वे भी धरना पर बैठ गए हैं. इधर रैयतों के धरना देने की खबर पाकर कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई है जो प्रबंधन और रैयतों के साथ वार्ता कराकर धरना को समाप्त करने में जुटी है. लेकिन रैयतों ने स्पष्ट कर दिया है कि आज वे नौकरी का जॉइनिंग लेटर लिए बिना धरना से नहीं उठेंगे. यह मामला कांड्रा स्थित पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस कंपनी गेट का है.