करीम सिटी कॉलेज में रेडियो प्रसारण के 100 वर्ष पूरे होने पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन …

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- करीम सिटी कॉलेज का मास कम्युनिकेशन विभाग रेडियो प्रसारण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी – ‘रेडियो की दुनिया पर पुर्नदृष्टि’ का आयोजन करने जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह तीन दिवसीय आयोजन 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा जिसमें रेडियो के पिछले एक शतक की यात्रा व विकास में भूमिका पर चर्चा की जाएगी।  इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है यानि इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले वक्ता और शोध पत्र प्रस्तुतकर्ता ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ेंगे व सशरीर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मास कम्युनिकेशन विभाग कर रहा है और इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजिका मास कम्युनिकेशन विभाग की अध्यक्ष एवं अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका डॉ नेहा तिवारी है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भारत में रेडियो ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत की 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 1923 के जून माह में इसकी शुरुआत हुई थी। कमोबेश इसी समय में विश्व के लगभग सभी देशों में रेडियो की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर आज तक रेडियो हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग रहा है। रेडियो की इसी शतकीय पारी को एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें रेडियो की विशेषताओं, उसके जनजीवन से जुड़ाव, जनसंचार माध्यम के रूप में किसी भी देश में उसकी भूमिका,  संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन विशेष रूप से भारतीय संदर्भ में रेडियो की भूमिका व रेडियो के बदलते अवतार और भविष्य में बढ़ती एफ एम, कम्युनिटी रेडियो और पॉडकास्ट की संभावनाएं जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

See also  चौका में पत्नी और मासूम बच्चा को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा

इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजिका डॉ नेहा तिवारी ने बताया कि देश भर में अपनी तरह की यह पहली संगोष्ठी है जिसमें खास तौर पर श्रवण आधारित माध्यम रेडियो और उसके विभिन्न प्रारूपों और कार्यक्रमों पर चर्चा की जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश से मीडिया शिक्षण व रेडियो से जुड़े बड़े नाम शामिल हो रहे हैं। बुआ के नाम से मशहूर राष्ट्रीय चैनल विविध भारती  की सहायक निदेशक (कार्यक्रम ) व उत्कृष्ट प्रशासिका के रूप में प्रसिद्ध श्रीमती रेनू चतुर्वेदी, जापान में रहकर भारत के लिए सेवाएं दे चुकी सुप्रसिद्ध समाचार वाचिका चंद्रिका जोशी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल कार्यक्रम निर्माता व लखनऊ आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के सहायक निदेशक अनुपम पाठक,  मोरक्को विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मार्टिन गैंगसिंगर, अर्जेंटीना के प्रोफेसर डॉ सरजिओ रिकार्डो, साउथ अफ्रीका से आरजे वासन, मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से एसबीएस रेडियो की कार्यक्रम प्रस्तोता श्रीमती ए बरार, गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय की वरिष्ठ सहायक अध्यापिका एवं जर्मन विश्वविद्यालय की विजिटिंग फैकेल्टी कुलवीन त्रेहन, रेडियो सखी के नाम से मशहूर विविध भारती की कार्यक्रम प्रस्तोता ममता सिंह,  सुप्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता विशेष आवाज के धनी यूनुस खान, व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश क्लस्टर हेड शादाब हाशमी अपनी बात रखेंगे।

ज्ञात हो कि विश्व भर से लगभग 70 शोध पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें भारत के दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, पंजाब झारखंड, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र एवं पुडुचेरी जैसे राज्यों के शोधार्थी शामिल हैं , और विदेश की बात करें तो साउथ अफ्रीका, इथोपिया, मोरक्को,अर्जेंटीना, मलेशिया, दोहा, अमेरिका और यूके से शोध पत्र आए हैं।

See also  चक्रधरपुर में फायरिंग, पुलिस के हाथ लगे कोई सुराग नहीं

टेक्निकल सेक्शन के चेयर के रूप में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष श्री डॉक्टर बच्चा बाबू , केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के मास कम्युनिकेशन  के विभागाध्यक्ष डॉ देवव्रत सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ संजीव भानावत, वरिष्ठ लेखक एवं आकाशवाणी के विभिन्न पैनलों में रहे प्रोफेसर डॉ सी भास्कर राव , सुप्रसिद्ध लेखिका और समालोचक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजय शर्मा शामिल रहेंगे।

उद्घाटन सत्र में कोलकाता से वरिष्ठ ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट और प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता के अध्यक्ष डॉ स्नेहाशीष सूर बीज वक्तव्य देंगे। उनका वक्तव्य ‘भारत में रेडियो प्रसारण के प्रारंभिक दिनों पर’  आधारित होगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर व मास कम्युनिकेशन विभाग से पिछले दो दशक से जुड़े श्री शाहिद अनवर आकाशवाणी के 100 साल के सफर की एक ऑडियो प्रस्तुति ‘आवाज का सफर’ पेश करेंगे। उद्घाटन सत्र में श्री चिन्मोय महतो को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिन्होंने रेडियो श्रोताओं का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाया है और लगभग 500 रेडियो का अभूतपूर्व संग्रहालय भी बनाया है।

कार्यक्रम में शहर के सभी मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के आयोजन में आकाशवाणी जमशेदपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के संयोजन में  संगोष्ठी की सह संयोजिका डॉ रश्मि कुमारी विशेष भूमिका निभा रही हैं। मास कम्युनिकेशन विभाग के सैयद साजिद परवेज़,  सैयद शाहजेब परवेज तथा विजिटिंग फैकेल्टी बापी मुर्मू ,आधारभूत व तकनीकी तैयारियों में लगे हुए हैं।  वहीं विजिटिंग फैकेल्टी तन्मय सिंह सोलंकी और तासीर शाहिद को भी समन्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। मास कम्युनिकेशन के तमाम विद्यार्थियों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है।

See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

ज्ञात हो कि करीम सिटी कॉलेज एकीकृत बिहार झारखंड का पहला ऐसा कॉलेज है जिसने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मास कम्युनिकेशन वीडियो प्रोडक्शन विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री दने की शुरुआत की।  इस वर्ष यह विभाग 25 साल पूरे कर रहा है जिसके तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी उनमें से एक है। इस विभाग के पढ़े हुए विद्यार्थी इस समय देश विदेश में मीडिया के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं तथा ऊंचे पदों पर आसीन है।  प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने  अपने और कॉलेज प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग को शुभकामनाएं दी हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed