मानगो के दंगा केस में भाजपा नेता विकास सिंह को उच्चतम न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: 2015 में मानगों में हुए दंगे में भाजपा नेता विकास सिंह और विजय तिवारी को उच्चतम न्यायालय ने आज अग्रिम जमानत दे दिया । आज से तीन माह पूर्व आधी रात को भाजपा नेता विकास सिंह के घर में पुलिस ने एक बड़े अपराधी की तरह छापामारी की थी घर की घंटी के साथ-साथ दरवाजे के कुंडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था । फिर दूसरे दिन सुबह 12 घंटे के अंदर ही महिला बल के साथ पुनः जिला प्रशासन ने विकास सिंह के घर की सघन तलाशी ली गई ,लेकिन विकास सिंह घर में मौजूद नहीं थे ।अपराधी की तरह विकास सिंह के छापा मारने के मामले को सभी राजनीतिक दलों ने घोर निंदा किया था और विकास सिंह के परिवार वालों से मिलने वालों का तांता लग गया था। कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर अजय कुमार सहित भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का उनके घर जाना भी राजनीति को नया मोड़ दे दिया था ।

Advertisements
Advertisements

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने भी मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त महोदया से मुलाकात की थी । भाजपा नेता विकास सिंह की ओर से उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण शंकर दयाल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि मामला 2015 का है मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा चार्ज सीट भी जमा नहीं किया गया है 307 की धारा पुलिस ने लगाई है लेकिन किसी प्रकार की इंजुरी रिपोर्ट पुलिस ने जमा नहीं किया है विकास सिंह के खिलाफ किसी प्रकार का साक्ष्य भी पुलिस के पास नहीं है ऐसे में राजनीतिक दबाव में समाज सेवक विकास सिंह को पुलिस परेशान कर रही है बार-बार घर में दस्तक दे रही है जो सीधे उनके मान-सम्मान में घात कर रहा है । अधिवक्ता की बात सुनते हुए न्यायालय ने विकास सिंह और उनके साथी भाजपा नेता विजय तिवारी को अग्रिम जमानत दे दी ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed