सिदगोड़ा से लापता सागर का शव नदी में खोज रही पुलिस, हत्या की आशंका
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर से 14 मार्च की रात से लापता सागर सोना (26) का शव सिदगोड़ा पुलिस नदी से खोज रही है. सागर के लापता होने की जानकारी परिवार के लोगों ने दूसरे दिन ही थाने पर जाकर दी थी. 15 मार्च को सागर की मां कांता देवी ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस से घटना की शिकायत फिर से की थी. तीसरे दिन की बात करें तो पुलिस शव को नदी में ही खोज रही है. परिवार के लोगों ने ही आशंका व्यक्त की है कि सागर की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया होगा.
ब्राउन शुगर बिक्री में जेल गया था सागर
सागर के बारे में जांच में यह पता चला है कि वह इसके पहले ब्राउन शुकर की बिक्री करने के मामले में जेल जा चुका है. आखिर उसके लापता होने या उसकी हत्या करने के मामले में किस तरह की साजिश हो सकती है इसका पता सिदगोड़ा पुलिस अपने स्तर से लगा रही है.
कहीं ब्राउन शुगर कारोबार ही तो कारण नहीं
सागर सोना के लापता होने के बाद यह बात चर्चा में है कि कहीं ब्राउन शुगर के कारोबार में ही तो सागर को रास्ते से नहीं हटाया गया है. परिवार के लोग भी उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगा रही है. पुलिस भी इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.