सीएच एरिया में एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने की पर्स की छिनतई, देवर ने पीछा कर दबोचा, स्थानीय लोगों ने जमकर की पिटाई

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया रोड नंबर 1 में एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने पर्स की छिनतई कर ली. हालांकि, पीछे चल रह महिला के देवर ने उसका पीछा कर पकड़ लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बदमाश की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी निवासी रीना देवी पैदल ही अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड लेने जा रही थी. सीएच एरिया रोड नंबर 1 के पास पीछे से बाइक सवार ने उनका पर्स छीन लिया. इसी दौरान वहां से महिला का देवर रंजन भी गुजर रहा था. रीना को देख उसने घटना के बारे में जानकारी ली और बदमाश के पीछा किया. थोड़ी दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया.
Advertisements

