काशीबेड़ा में जंगली हाथी ने किसानों की खेत में खड़ी फसलों को किया नष्ट

Advertisements

Advertisements

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के काशीबेड़ा में जंगली हाथी ने किसानों की खेत में खड़ी फसलों को रौंद दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को हाथी के चिंघाड़ने की आवाज आ रही थी. ग्रामीण हाथी के डर से बाहर नहीं निकल पाये. सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गये तो हाथी के पैरों के निशान देखे. हाथी ने काशीबेड़ा के किसान सोवन टुडू, माहा टुडू, शीघ्रतल सोरेन और आल्हान टुडू द्वारा लगाये गए टमाटर, बैंगन और गेंहू की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को हजारों का नुकसान हुआ है. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पंहुची थी. जंगली हाथी के क्षेत्र में आने से ग्रामीण भयभीत हैं.
Advertisements

Advertisements

