प्लस टू की मैथ्स की परीक्षा में नकारात्मक प्रवृति से बचें , सामान्य गलती करने से बचें :- जे ० के ० पांडे …
Examination tricks :- सीबीएसई-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 काउंटडाउन शुरू है. जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि पास आ रही है, स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई पर दे रहे हैं. स्टूडेंट्स एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करने की तैयारी में लगे हैं. बच्चों की पढ़ाई और उनकी तैयारी को लेकर पैरेंट्स भी कम जद्दोजहद नहीं कर रहे हैं. पढ़ाई और एग्जाम की तैयारी के दौरान बच्चे नर्भस न हों, इसे लेकर स्कूल टीचर्स उन्हें टिप्स भी दे रहे हैं. कुछ स्कूल प्रबंधन बच्चों के साथ ही काउंसलिंग भी कर रहे हैं. बच्चों को परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसकी जानकारियां भी दे रहे हैं. बच्चों को एग्जाम की तैयारी के दौरान कूल माइंडेड होकर तैयारी करने और परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी जा रही है. लोक आलोक न्यूज की पहल पर शिक्षकों ने बच्चों को बोर्ड एग्जाम के टिप्स दिए हैं. जिसमेें प्लस टू में मैथ्स kii तैयारी कैसे करें इस बात को वैली व्यू स्कूल TRF के मैथ्स के विभागाध्यक्ष (HOD ) जे के पाण्डेय ने बताया कि छात्र और छात्राएं कैसे मैथ्स की तैयारी कर सकते है, कैसे प्रश्नों को साल्व करें, परीक्षा के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतें…
इस बार पहली बार सीबीएसई मैथ्स की परीक्षा नया पैटर्न पर होने जा रहा है,जिसमे पूरे प्रश्न पत्र को पांच सेक्शन में A,B,C,D और E में बाटा गया है,
सेक्शन A मे 18 mcq और 02 प्रश्न Assertion/Reason टाइप होंगे। सेक्शन B मे 05 अति लघुतरीय प्रश्न 2-2 मार्क्स के होंगे। सेक्शन C में 06 लघुतरीय प्रश्न 3-3मार्क्स के होंगे। सेक्शन D में 04 दीर्घऊतरीय प्रश्न 5-5 मार्क्स के होंगे,जो पूरी तरह कॉन्सेप्ट पर आधारित होंगे।
सेक्शन E में 03 प्रश्न 4-4 मार्क्स के होगें,जो केस स्टडी या पैसेज आधारित होंगे। एक और दो को छोड़कर सारे प्रश्न आसान ही होते है। मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए उपरोक्त बातों के साथ निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट को हमेशा ध्यान में रखे, नहीं तो आता हुआ प्रश्न भी छूट जाएगा। अपने कॉमन गलतियां को ट्रैक करे और उसको दूर करे। छोटे छोटे नोट्स जो डायरेक्ट फॉर्मूला आधारित है, बनाने की कोशिश करे, स्पेशली कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी,और स्ट्रेट लाइन, मैट्रिक्स जैसे चैप्टर्स में। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेस बुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि से दूरी बनाएं। अपने दिमाग को सकारात्मक सोच के तरफ करनी चाहिए। प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे तो और प्रॉब्लम बढ़ेगी, इसलिए सॉल्यूशन के बारे में सोचे। नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें,इस तरह के लोगो से जितना दूर रहेंगे पॉजिटिविटी आप में उतना ही अधिक होंगी। पानी ज्यादा से ज्यादा पिए, कम से कम 6-8 ग्लास प्रतिदिन और हेल्दी फूड ले ,इस से आप में ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा। अपने पसंदीदा सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के संपर्क मे रहे। पढ़ाई के दौरान बीच बीच में फन और एंटरटेनमेंट चैनल देखकर फ्रेश हो जाए। याद रखे प्रश्न वही आते हैं जिसे आपने साल भर पढ़ा है, उस टॉपिक को परीक्षा से ठीक पहले कभी न पढ़े , जिसे साल भर आपने पढ़ा ही नहीं। दीर्घउतरिए प्रश्न के लिए मैट्रिक्स, मैक्सिमा मिनिमा, एरिया, प्रोबेबिलिटी,और लीनियर प्रोग्रामिंग, एनसीईआरटी आधारित प्रश्न को हल करे। परीक्षा हॉल में रीडिंग टाईम जो 15 मिनट मिलता है उसका फायदा उठाए,और हमेशा उस प्रश्न को पहले हल करे जो आपको अच्छी तरह आता हो,भले वो अंतिम प्रश्न ही क्यू न हो। इस से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
ऑल द बेस्ट