कल खेली जाएगी रंगों भरी होली, गिले शिकवे भूल सब पर प्यार लुटाने का त्यौहार है होली
जमशेदपुर: रंगों का त्यौहार..प्यार का त्यौहार..गिले शिकवे भूल सब पर प्यार लुटाने का त्यौहार है होली. जब रंगों में धूमिल हो जाता है दिल का मैल और बस रह जाता है प्यार का रंग. होली आ गई है और तैयारियां लगभग पूरी हो ही चुकी है. आज शाम होलिका दहन होगा और उसके बाद कल खेली जाएगी रंगों भरी होली. लोगों ने रंग, पिचकारी और गुलाल खरीदना शुरू कर दिया है. इस बार होली 8 मार्च, 2023 को है। जो बुधवार को होगी. यानि 8 को खेली जाएगी रंगों वाली होली तो वही इससे ठीक एक दिन पहले 7 मार्च को होगा होलिका दहन. होलिका दहन के दिन सुबह जहां महिलाएं पूजा करती हैं तो वही शाम के वक्त शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है. जिसे बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में भी देखा जाता है.
होली की धूम 2 दिनों तक देखी जाती है. जिसे छोटी होली और बड़ी होली के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा हर क्षेत्र में बोली और रिवाज़ों के हिसाब से इसके नाम में परिवर्तन देखने को मिल जाता है. कई जगहों पर होली तो रंगों वाली होली को दुलहेंडी भी कहा जाता है. होली की धूम यूपी के बरसाना और नंदगांव में कई दिनों पहले ही दिखनी शुरू हो जाती है. यहां कई दिनों पहले ही लट्ढमार होली खेली जाती है जिसे देखने के लिए विदेशी सैलानी भी भारी तादाद में पहुंचते हैं.