होली मिलन समारोह में श्रोताओं ने सुर-सरिता में लगाए गोते, होली अधर्म पर धर्म की विजय का भी है प्रतीक : महाबली सिंह

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) नगर परिषद बिक्रमगंज के धारूपुर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय परिवार ने सामाजिक , सौहार्द एवं प्रेम के प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को होली मिलन समारोह आयोजित की गई । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया । उसके उपरांत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने मुख्य अतिथि काराकाट लोकसभा सांसद श्री सिंह को माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया । तत्पश्चात सांसद ने भी डॉ रंजन को तिलक लगाकर एक-दूसरे के साथ गले मिल होली पर्व की बधाई दी । होली मिलन समारोह में काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव एवं नगर परिषद बिक्रमगंज के निज ग्राम धारूपुर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ । साथ ही साथ महाविद्यालय परिवार की ओर से समारोह में आए मुख्य अतिथि , जनप्रतिनिधि सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों को अबीर -गुलाल लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Advertisements

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं अपितु पाप पर पुण्य की विजय व अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है । समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मनीष रंजन ने भक्त प्रहलाद की चर्चा करते हुए कहा कि हत्या की नियत से प्रहलाद को दुष्ट हिरण्यकश्यप की बहन होलिका के द्वारा चिता पर बिठाया गया , लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रहलाद बच गए । उन्होंने कहा कि कालांतर में भगवान नारायण नरसिंह अवतार लेकर दुष्ट हिरण्यकश्यप का वध किया , तभी से होली का पर्व मनाया जाता है ।

See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

होली रंगों की तरह समरस होने के साथ-साथ सामाजिक , सौहार्द एवं आपसी प्रेम का संदेश देता है । कार्यक्रम में दोनों गांव के लोक कलाकारों के बीच जमकर मुकाबला हुआ । मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , उप -प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वीर बहादुर सिंह, पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , मुन्ना सिंह , बलवंत सिंह , सरोज सिंह , उमा सिंह , अनिल सिंह , अजय सिंह , दिनेश सिंह , कुमार विवेक , भाजपा नेता सुनील सिंह , अजीत सिंह, रमेश सिंह, अभय सिंह, मनोज सिंह, गुड्डू सिंह, फौजी शेषनाथ पांडेय,मुरलीधर दुबे, नंदजी सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed