शोभायात्रा को लेकर विचार-विमर्श
बिक्रमगंज(रोहतास): बिक्रमगंज- डिहरी मुख्य मार्ग पर काराकाट नगर पंचायत के गायत्री मंदिर के समीप श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में 26 फरवरी को होने जा रहा है । जिसका शोभायात्रा 28 फरवरी को श्री स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हजारों-हजार की संख्या में निकाली जाएगी । जिसकी तैयारी को लेकर यज्ञ समिति के लोगों ने यज्ञ स्थल पर विचार-विमर्श किया । बैठक में शोभायात्रा व महायज्ञ को सफल व शांतिपूर्ण कराने को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । उक्त दौरान सभी सक्रिय सदस्यों को अलग-अलग कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए जिम्मेवारी दे दी गई है । जिसको लेकर सभी सक्रिय सदस्य युद्धस्तर पर जुट गए है । साथ ही साथ यज्ञ समिति के द्वारा एक-एक विन्दुओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है कि यज्ञ के दौरान कही से भी किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था में कोई कमी एवं यज्ञ में दूरदराज से आये हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो जिसका बारीकी से ध्यान रखने के लिए समिति के द्वारा सभी सक्रिय सदस्यों को जानकारी दी जा रही है । मौके पर प्रखंड प्रमुख अभिभावक नारायण पासवान , सुनील तिवारी , बीरेंद्र कुमार तिवारी , मनमोहन तिवारी , पूर्व जिला परिषद विजय प्रसाद , पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद , प्रदुमन प्रसाद , रामानुज तिवारी , विजय तिवारी , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।