को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में चौथे सेमेस्टर में प्रमोट को लेकर छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सोमवार की 10 बजे से लॉ के 2020-23 बैच के छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने सभी विद्यार्थी को चौथे सेमेस्टर में प्रमोट करने की प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार से मांग कर रहे हैं. विद्यार्थी सुबह 10 बजे से प्राचार्य के कार्यलय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग नहीं मानने पर दोपहर 12 बजे से प्राचार्य के कमरे में जमीन पर बैठ कर धरना दे रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं क जाएगी, वे लोग धरना जारी रखेंगे. इस संबंध में विद्यार्थियों ने बताया कि उनसे पहले के दो बैच 2018-21 और 2019-22 के विद्यार्थियों को फोर्थ सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया गया है. 2020-23 के विद्यार्थियों को दूसरे और तीसरे सेमेस्टर में परीक्षा नहीं लेकर प्रमोट कर दिया गया है. इसलिए फोर्थ सेमेस्टर में भी उन्हें प्रमोट किया जाए अन्यथा दूसरे और तीसरे सेमेस्ट की भी परीक्षा ली जाए. इधर कोल्हान विश्वविद्यालय ने इनके फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि 18 फरवरी को जारी कर दी है. बैच 2020-23 की परीक्षा 17 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगी. विद्यार्थियों ने छह फरवरी को प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed