भोजपुरिया युवा मंच द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पूजन पंडाल का उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह
जमशेदपुर (संवाददाता):-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में भोजपुरिया युवा मंच द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पूजन पंडाल का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व कोल्हान डीआईजी श्री राजीव रंजन सिंह शामिल हुए।साथ ही झारखंड की लेडी टार्जन पद्माश्री विजेता श्रीमती जमुना टुडू मौजूद थी।चाकुलिया के नया बाजार स्टेशन रोड में भोजपुरी युवा मंच के सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की भगवान शिव की उपासना और महादेव की भक्ति और सादगी से जीवन जीने की सिख मिलती है,जब भी संसार संकट में रही है चाहे देवता हो या मनुष्य भगवान शिव संसार के उत्थान के लिए विष ग्रहण कर नीलकंठ बन गए।साथ ही चाकुलिया के गौरव इतिहास को याद कराया की ब्रिटिश काल में यह जगह व्यापार एवं वाणिज्य का रहा है।और महाशिवरात्रि के अवसर पर ध्यान फाउंडेंटेशन के गौशाला अवलोकन किए जो 40 एकर में फैली है जिसमें 15000 नंदी महाराज का सेवा की जाती है।