राज भवन के बिरसा मंडप में झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ
रांची: शनिवार को झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ली. हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार के द्वारा राज भवन के बिरसा मंडप में सीपी राधाकृष्णन को राज्य के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई. नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य मंत्रियों ने बधाई दी. इस मौके पर सीपी राधाकृष्णन के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि झारखंड के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करके बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के तौर पर उनका पहला लक्ष्य झारखंड का विकास होगा. बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है. राज भवन के बिरसा मंडप सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री भी मौजूद थे.