Chandil: हाई वोल्टेज बिजली तार में सटने से हाईवा जलकर हुआ राख, बाल-बाल बचा चालक व खलासी “देखें.video..
Chandil: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु नेशनल हाइवे किनारे धू- धू जलकर एक हाइवा खाक हो गई. इस घटना में चालक और खलासी बाल- बाल बच गया है. दरअसल, चिलगु के बगल में भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फ़ैक्टर से हाइवा वाहन से स्लैग (अवशेष) लाकर चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे गिराया जा रहा था.
video
आज भी हाइवा से स्लैग गिराया जा रहा था कि इसी क्रम में हाइवा का ट्रॉली ऊपर झूल रही हाई वोल्टेज बिजली तार से सटने से उसमें आग लग गई. गनीमत रही बिजली तार से सटने की भनक लगते ही हाइवा के चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचा ली. बिजली के तार सटने के बाद धीरे धीरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि हाइवा चांडिल बाजार के गप्पू जालान की है जो गैलेक्सी फैक्टरी से स्लैग टट्रांसपोर्टिंग का काम करता था.
लगभग 45 मिनट बाद पहुंची दमकल
हाइवा में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद बिजली काट दी गई, लेकिन, आग लगने के बाद करीब 45 मिनट बाद दमकल वाहन पहुंची. वहीं, चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल वाहन पहुंचने तक हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
बाइट –
दुर्योधन गोप (स्थानीय)