चोरी और गुम हुए मोबाइल के लिए पुलिस साकची थाना परिसर में 30 जनवरी को लगाएगी कैंप, 500 से ज्यादा मोबाइल सौंपे जाने का लक्ष्य
जमशेदपुर : जमशेदपुर में बीते कुछ सालों में चोरी और गुम हुए मोबाइल को इसके स्वामी को सौंपने के लिए जमशेदपुर पुलिस 30 जनवरी को एक कैंप का आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन साकची थाना परिसर में होने जा रहा है. इस कैंप में 500 से ज्यादा मोबाइल जो गुम या चोरी हो गए थे उसे पुलिस उनके स्वामियों को सौंपेगी. यह पहला मौका नहीं है जब जमशेदपुर पुलिस इस तरह का आयोजन कर रही है. इसके पूर्व दिसंबर माह में भी जमशेदपुर पुलिस द्वारा इस तरह का आयोजन कर कई लोगों को उनके मोबाइल सौंपे गए है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शहर में बीते सालों में कई लोगों के मोबाइल या तो चोरी हुए है या फिर गुम हो गए है. ऐसे मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है. इसकी तैयारी भी की जा रही थी. इस कैंप के माध्यम से लोगों को उनके मोबाइल सौंपे जायेंगे.