गलवान में शहीद गणेश हांसदा पर बनी फिल्म “गलवान वीर” का हुआ प्रीमियर, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर :- जमशेदपुर के लाल गणेश हांसदा भारत और चीन के बीच हुए युद्ध में शहीद हो गए. गलवान घाटी में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए वीरगति के प्राप्त हुए. वैसे यह लाल जमशेदपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बहरागोड़ा के समीप के रहने वाला थे. काफी निर्धन परिवार का यह लाल देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए सेना में बहाल हुए और काफी कम उम्र में देश के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए. इस शहीद पर एक फिल्म बनाई गई है “गलवान वीर” 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म में गणेश हासदा की पूरी जीवनी कैसे स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और गांव की गलियों से निकलकर देश के दुश्मनों से कैसे लोहा लिया. इस फिल्म का आज उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. चंपई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर इस फिल्म की विधिवत शुरुआत की 75 करोड़ की लागत से बनी है फिल्म 2 भाषा में है संथाली और हिंदी में. उधर फिल्म युवाओं को खूब भा रहा है.