नवयुगदल के द्वारा मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
जमशेदपुर: गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल द्वारा गरुड़बासा प्रकाश नगर टेल्को के चंद्रशेखर शिव मंदिर प्रांगण में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जयंती यज्ञ के माध्यम से मनाया गया । इस अबसर पर स्थानीय बच्चों और उनके माता पिता को संबोधित करते हुए नावयुगदल के युवा साथी शम्भूनाथ दृबे जी ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए, अधिकतम अंक कैसे पाएं,बुद्धि बढ़ाना हो तो फिर गायत्री मंत्र का साधना अपने जीवन में उतारना होगा । गायत्री माता मतलब सद्बुद्धि की देवी । प्रियरंजन कुमार ने गायत्री महायज्ञ के माध्यम से नेताजी सुभाषचंद्र बोस के द्वारा कहे गए विचारों से बच्चों को अवगत कराया कि । नेताजी कहते थे याद रखिये सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना । इस अबसर पंर बहन ममता सिंह, नीतू सिंह, माला सिन्हा, शोभा सिंह के अलावा देवेशानंद उपस्थित रहे ।