NIT Jamshedpur: एनआईटी जमशेदपुर के द्वारा गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर: दिनांक 17 एवम् 18 जनवरी 2023 को उन्नत भारत अभियान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए गावं डोंडा पंचायत नारायणपुर के स्कूल के समीप मंदिर प्रांगण में गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण को श्रीमान के ई एन राघवन द्वारा दिया जा रहा है जो गो आधारित कृषि के राष्टृ स्तरीय प्रशिक्षक हैं। कार्यशाला के पहले दिन उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों के साथ साथ नारायणपुर पंचायत मुखिया रोहिदास हो ने भाग लिया। तत्पश्चात कार्यशाला प्रारम्भ की गयी। कार्यशाला के पहले दिन श्रीमान राघवन द्वारा स्कूल के कक्षा में ग्रामीण किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पावर पॉइंट के द्वारा सारे देशी गाय के गोबर एवम गोमूत्र से बनने वाले भु- सुपोषण एवम किट नियंत्रकों के बारे में व्याख्यांन दिया साथ ही साथ सभी किसानों द्वारा उसे भविष्य हेतु लिखवाया गया।

Advertisements
Advertisements

आज कार्यशाला के दूसरे दिन श्रीमान राघवन जी द्वारा से सारे देशी गाय के गोबर एवम गोमूत्र से बनने वाले भु- सुपोषण एवम किट नियंत्रकों को प्रक्टिकल् कर बना कर दिखाया गया। जिसे श्रीमान राघवन जी के निर्देशन में ग्रामीण किसानों नें स्वयं बनाया। कार्यशाला के दूसरे दिन एन आई टी जमशेदपुर के निदेशक डॉ के के शुक्ला ने कार्यशाला में सामिलित होकर  किसानों का उत्साह बढ़ाया। संस्थान के बहुत सारे प्रोफेसर भी कार्यशाला में सम्मिलित हुए । जिससे किसानों एवं ग्रामीण महिलाओं नें काफी उत्साह एवम गो आधारित कृषि में बहुत रुचिपूर्वक चीजों को जाना एवं बनाना सीखा। मुख्य रूप से डोंडा के अजय प्रसाद, बुद्धेश्वर महतो, बीरसिंह महतो, रामलाल प्रसाद, कमलाकांत साव, महेन्द्र सोनार, कालीचरण महतो ने प्रशिक्षण लिया।

See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए गावं डोंडा गाँव के ग्रामीण किसान एवम महिलाओं  के साथ संस्थान के निदेशक डॉ के के शुक्ला, प्रशिक्षक श्रीमान के ई एन राघवन, संस्थान के कुछ सीनियर प्रोफेसर के साथ उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रंजीत प्रसाद, उन्नत  भारत अभियान की संस्थान समन्वयक डॉ कनिका प्रसाद, सदस्य डॉ दुलारी हाँसदा, सीनियर  परियोजना सहायक श्री अनुरुद्ध कुमार, परियोजना सहायक श्री धीरज कुमार ने भाग लिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed