राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की एनएसएस और आइक्यूएसी (IQAC) इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 12 /01/23 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की एनएसएस और आइक्यूएसी (IQAC) इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई । कार्यक्रम का उद्घाटन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. पी. मालिक ने किया । उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वामी जी के कथन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए’ के अर्थ को गहराई से समझाया| कार्यक्रम के विशेष वक्ता भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर आलोक कुमार चौबे ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचार और आदर्शों पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनीति विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर एके महापात्रा ने विश्व में भारत के ज्ञान और संस्कृति की धनवंता से अवगत कराया इस कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर हरेंद्र पंडित ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुरभि सिन्हा ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया।