रेलवे द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान में राजीव बस्ती के 100 लोग ठंड के मौसम में खुले आसमान में जीने को मजबूर

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर/आर आई टी (अभय कुमार मिश्रा):–आरआईटी पुलिस तथा आरपीएफ की मदद से यहां रेल प्रशासन ने कुल 40 मकानों पर बुलडोजर चलाया।जिसमे आज लगभग 100 लोग कड़ाके ठंड के मौसम में खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गए है।उन्हें ना कोई प्रशासन और न कोई नेता मदद के लिए आगे आए।बस्ती वालो का कहना है की चुनाव के समय ही सभी दिखते है ,आज सभी मजबूर है लेकिन कोई पानी तक के लिए पूछने नही आ रहे है।लोगों  का कहना है की बच्चे,बूढ़े,महिलाए रात में कहा जायेगी इस पर किसी का नजर नही है।

Advertisements
Advertisements

समाजसेवी सूरज तिवारी का कहना है की गरीब और बेसहाय रोज कमाने खाने वाले लोग है अब ये किसके सहारे कहा जाए किसी को समझ नही आ रहा है।सरकार से कहना है की लगभग 25 वर्षो से रह रहे लोगों के लिए अचानक पहाड़ सा टूट गया।और हाल ही में टुसू जैसा महान पर्व आ रहा है।

See also  अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जिला के स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति से कराया अवगत, की दुरुस्त कराने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed