सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, जिला उपायुक्त के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
चाईबासा: जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता गुब्बारा आकाश में छोड़ा गया साथ ही साथ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ पश्चिमी जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक करेगा। मोके पर जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इस सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर एक तबके के लोगों तक जिले के घर-घर तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जाएगा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा सड़क सुरक्षा के टीम के साथ जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जिला यातायात प्रभारी मंटू यादव तथा चक्रधरपुर यातायात प्रभारी यशवंत लकड़ा परिवहन विभाग के सडक सुरक्षा प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट द्वारा संत जेवियर इंटर कॉलेज मे सड़क सुरक्षा के प्रति अध्यनरत सभी बच्चों तथा शिक्षकों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात प्रभात फेरी निकालकर गांव – गांव तक सड़क सुरक्षा के स्लोगन से सड़क सुरक्षा का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाया गया।