चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल वाला कहावत हुआ चरितार्थ

0
Advertisements
Advertisements

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल वाला कहावत चरितार्थ किया. इसका एक ताजा उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला जहां रेल मंडल प्रबंधक के निर्देश पर चक्रधरपुर रेलवे के इतवारी बाज़ार में मंगलवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बाज़ार में फैली गंदगी को हटाने के लिए जहाँ एक तरफ तेजी सफाई अभियान चलाया गया वहीँ दूसरी तरफ बाज़ार में गरीबों के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जब के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर मिनी मार्केट और बजरंगबली मंदिर के बगल में खुलेआम अतिक्रमण कर गंदगी फैलाई जा रहा है लेकिन यहां ना तो इस पर डीआरएम की नजर है और ना ही इंजीनियरिंग विभाग का. मंगलवार को इतवारी बाजार क्षेत्र में इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली करने की कवायत देख लोग अपनी अपनी दुकानों को खुद से हटाने में लग गए. सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाये गए तमाम दुकानों को एक एक कर हटाया गया. वहीँ बाज़ार के अन्दर फैले कचरों के ढेर की सफाई की गयी और कचरों को उठाकर डंप यार्ड ले जाकर फेंका गया. इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग की पोल भी खुल गयी. साफ़ सफाई के आभाव में नालियों में कचरा इस कदर भर गया था की रेलवे को जेसीबी मशीनें लगाकर नालियों की सफाई करनी पड़ी. जेसीबी मशीन से कचरा हटाने से नालियों में बना जाम बड़ी मुश्किल से हट पाया. बता दें की सोमवार को डीआरएम एजे राठौड़ ने चक्रधरपुर इतवारी बाज़ार और आसपास के रेलवे कॉलोनी का औचक निरिक्षण किया था. अपने निरिक्षण में डीआरएम ने इतवारी बाज़ार और आसपास में फैली गंदगी, अतिक्रमण और रेलवे कॉलोनी के नालियों को जाम पाया था जिसको देख डीआरएम काफी नाराज हुए थे और इंजीनियरिंग विभाग को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा था. डीआरएम के सख्त निर्देश का अनुपालन मंगलवार को देखने को मिला.सुबह होते ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारी इतवारी बाज़ार पहुंचे और क्षेत्र में गंदगी और अतिक्रमण हटाने के अभियान में जुट गयी. अब देखना है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed